कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय, सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे- भूपेंद्र हुड्डा भिवानी: हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर घमासान जारी है. एक तरफ कर्मचारी इस स्कीम का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो रहा है. रविवार को पंचकूला में कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में प्रदर्शन किया. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेड्स लगाकर बीच में ही रोक लिया.
इस दौरान पुलिस और कर्मचारियों के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने कर्मचारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस पूरे घटनाक्रम में हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कर्मचारियों का समर्थन करते हुए हरियाणा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग पूरी तरह से जायज है. कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करना और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना निंदनीय है. सरकार लाठी और गोलियों से नहीं चल सकती.
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बीजेपी जेजेपी को कर्मचारियों को उनका अधिकार देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में उठाएगी. ओल्ड पेंशन स्कीम पर भूपेंद्र हुड्डा ने का कि अगर मौजूदा सरकार नहीं मानी, तो कांग्रेस सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों ने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिया है.
ये भी पढ़ें- ओल्ड पेंशन स्कीम पर हंगामा: सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कर्मचारियों और पुलिस के बीच झड़प, वाटर कैनन चलाया
वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की गठबंधन सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग की. ओल्ड पेंशन स्कीम पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं करती है, तो कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा ई-टेंडरिंग के मामले पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार पंचायतों से अधिकार छीनकर अफसरों के हवाले करना चाहती है. इसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस सरपंचों के साथ है.