भिवानी:जिले में कोरोना लगातार जानलेवा हो रहा है. एक तरफ जहां भिवानी में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं भिवानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. शनिवार को भिवानी में कोरोना के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की उम्र 63 साल थी.
दरअसल शहर के नया बाजार निवासी मृतक पहले से ही शुगर की बीमारी से पीड़ित थे. जिसके बाद वो कोरोना पॉजिटिव भी हो गए. जिसके बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग को 15 अक्तूबर को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां पर शुक्रवार को उनका रैपिड एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी दौरान यहां उनकी हालत खराब होने लगी.
इस बात को ध्यान में रखते हुए मरीज को शुक्रवार को ही अग्रोहा मेडीकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. वहां उन्हें कोविड केयर सेंटर में बनाए आई.सी.यू. में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. मगर वहां उनकी हालत में सुधार होने की बजाए और खराब होने लगी. जिसके बाद उन्हें बी.आई.पी.ए.पी. सपोर्ट भी दी गई. इसी दौरान शाम करीब 7 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.
इस बारे में जिले में कोरोना से हुई मौतों का ब्यौरा एकत्र करने वाली टीम की इंचार्ज डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संध्या गुप्ता ने बताया कि मृतक को सांस लेने की दिक्कत होने के अलावा उन्हें शुगर और उच्च रक्तचाप का भी बीमारी थी. इसके अलावा शुक्रवार शाम उन्हें दिल का दौरा भी आया. इन सब कारणों के चलते उनकी मौत हो गई.य उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर नगर परिषद की टीम ने शनिवार को मृतक के मकान को सैनिटाइज करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें:जानिए कांग्रेस के अंदर का वो नाटकीय घटनाक्रम जिसने इंदु राज को टिकट दिलवा दिया