हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौटी ट्रेनें, बढ़ाई जा रही है गाड़ियों की संख्या

रेलवे अधिकारी ने कहा है कि ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है और उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें ट्रेन से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए है तो वो स्टेशन पर फोन करके जानकारी ले सकतें हैं.

bhiwani lockdown train start
लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौटी ट्रेनें, बढ़ाई जा रही है गाड़ियों की संख्या

By

Published : Apr 12, 2021, 3:19 PM IST

भिवानी: कोरोना काल के बाद रेल गाड़ियों के पहियों पर भी ब्रेक लग गया था. लेकिन अब लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे विभाग द्वारा ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है लेकिन इसके साथ ही किराया भी बढ़ा दिया गया है जिसके बाद आम जनता की जेब पर काफी बोझ बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:रात को ट्रेन में नहीं चार्ज कर सकेंगे मोबाइल और लैपटॉप, रेलवे ने लिया नया फैसला

किराए में विशेष रेलगाड़ी के नाम पर पहले तो आरक्षण की मार झेलनी पड़ रही थी और इसके साथ-साथ किराया भी करीब 75 फीसदी ज्यादा वसूला जा रहा है. कुछ लोगों द्वारा ये भी कहा जा रहा है कि अभी सारी ट्रेनें नहीं चलाई गई है और आगे भी येही स्थिति रहेगी.

लॉकडाउन के बाद पटरी पर लौटी ट्रेनें, बढ़ाई जा रही है गाड़ियों की संख्या

ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर: भिवानी के इस मशहूर मंदिर में नवरात्रों पर नहीं लगेगा भंडारा, प्रसाद बांटने पर भी बैन

वहीं उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ ने बताया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें. वहीं उन्होंने बढ़ते किराए को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details