हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में NSUI ने किया अनोखा प्रदर्शन - भिवानी एनएसयूआई पेट्रोल दाम प्रदर्शन

देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के विरोध में एनएसयूआई ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में छात्र पैदल बाइक खींचते दिखे.

NSUI protests against rising petrol diesel prices in bhiwani
NSUI protests against rising petrol diesel prices in bhiwani

By

Published : Jun 25, 2020, 2:21 PM IST

भिवानी: कोरोना संकट में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लगातार 18 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है. इसको लेकर विपक्ष भी सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी बीच बढ़ते दामों को लेकर एनएसयूआई ने अनोखा प्रदर्शन किया.

इस प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई छात्र अपनी-अपनी बाइक पैदल ही खींचते नजर आए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी में छात्रों ने कहा कि 'अबकी बार महंगाई की मार.' एनएसयूआई ने सरकार से पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने की मांग की. एनएसयूआई ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत बेहद कम है, लेकिन सरकार राहत देने की बजाय पेट्रोल डीजल के दामों वृद्धि कर रही है.

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध NSUI ने किया अनोखा प्रदर्शन, देखें वीडियो

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राकेश की अगुवाई में ये अनोखा रोष प्रदर्शन किया गया. राकेश शर्मा ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन से जनता पहले ही काफी परेशान और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि आज कच्चा तेल पानी से भी सस्ता है, ऐसे में सरकार को दाम कम करके आम जनता को राहत देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-कैथल: बुधवार को सामने आए 5 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या 18

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 18 दिनों से बढ़ रहे हैं. देश के इतिहास में पहली बार डीजल के भाव 80 रुपये के पार पहुंचे. डीजल की कीमतों में ये रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी ऐसे समय में हुई है जब इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव कम हुए हैं. डीजल के अलावा पेट्रोल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को पेट्रोल के भाव स्थिर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details