हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के रास्ते! भिवानी विधायक ने किया दावा - विधायक

भिवानी विधायक ने दावा किया कि इससे पहले भी कई युवाओं को रोजगार मिला है और आने वाले समय में भी औद्योधिक क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलेंगे.

विधायक घनश्याम सर्राफ

By

Published : Jul 2, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 5:25 PM IST

भिवानीः मंगलवार को जिला विधायक घनश्याम सर्राफ ने औद्योगिक क्षेत्रों में बारिश के पानी की निकासी और गंदे पानी की निकासी के लिए बन रहे नाले का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने दावा किया कि इससे पहले भी कई युवाओं को रोजगार मिला है और आने वाले समय में भी औद्योधिक क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलेंगे.

भिवानी विधायक ने किया युवाओं के लिए नए रोजगार का दावा

घनश्याम सर्राफ ने अधिकारियों को निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के सैम्पल लेने के निर्देश दिए. विधायक ने कहा कि निर्माण सामग्री के सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी पेमेंट की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट्स में गडबड़ी मिलती है तो उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्टि किया जाएगा. साथ ही लापरवाही करने वाले अधिकारी पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी के लिए बन रहे नाले, जर्जर सडकों की मरम्मत और क्षेत्र में पार्कों के निर्माण के लिए सरकार ने करोडों रुपए का बजट जारी किया है. ये बनने के बाद औद्योगिक क्षेत्र की अधिकांश समस्याओं का निराकरण हो जाएगा.

Last Updated : Jul 2, 2019, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details