भिवानीः मंगलवार को जिला विधायक घनश्याम सर्राफ ने औद्योगिक क्षेत्रों में बारिश के पानी की निकासी और गंदे पानी की निकासी के लिए बन रहे नाले का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने दावा किया कि इससे पहले भी कई युवाओं को रोजगार मिला है और आने वाले समय में भी औद्योधिक क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलेंगे.
हरियाणा में युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के रास्ते! भिवानी विधायक ने किया दावा - विधायक
भिवानी विधायक ने दावा किया कि इससे पहले भी कई युवाओं को रोजगार मिला है और आने वाले समय में भी औद्योधिक क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलेंगे.
घनश्याम सर्राफ ने अधिकारियों को निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के सैम्पल लेने के निर्देश दिए. विधायक ने कहा कि निर्माण सामग्री के सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी पेमेंट की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट्स में गडबड़ी मिलती है तो उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्टि किया जाएगा. साथ ही लापरवाही करने वाले अधिकारी पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी के लिए बन रहे नाले, जर्जर सडकों की मरम्मत और क्षेत्र में पार्कों के निर्माण के लिए सरकार ने करोडों रुपए का बजट जारी किया है. ये बनने के बाद औद्योगिक क्षेत्र की अधिकांश समस्याओं का निराकरण हो जाएगा.