भिवानी:हरियाणा में भिवानी जिला के 61 राजकीय स्कूलों को अब शहीद सैनिकों के नाम से जाना जाएगा. राजकीय स्कूलों के गेट पर शहीद सैनिकों के नाम अंकित कर दिए गए हैं. उपायुक्त नरेश नरवाल ने 16 दिसंबर को विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के नाम पर उक्त गांव के स्कूल का नामकरण करने का निर्णय लिया था. तथा जिला सैनिक एवं अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड ने शिक्षा विभाग को 61 शहीद सैनिकों की सूची सौंपी थी.
शिक्षा विभाग ने शहीद सैनिकों के नाम स्कूल के प्रवेश द्वार पर अंकित करवा दिए हैं. उपायुक्त की इस अनूठी पहल को ग्रामीणों ने युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी कदम बताया. यह अनूठी पहल गांव के छात्रों को उनके गांव के वीर सैनिक द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानी को याद दिलाती रहेगी. इस बारे में भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि भिवानी वीर सैनिकों की भूमि है.
देश की आजादी के लिए हुए आंदोलन से लेकर आजादी के बाद देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए भिवानी के सैनिकों ने अपनी वीरता और शौर्य का गौरवशाली प्रदर्शन किया है. हमें अपने सैनिकों की वीरता पर नाज है. सैनिकों की शहादत का सम्मान जिला प्रशासन के लिए सर्वोपरि है. भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा ने बताया कि उपायुक्त नरेश नरवाल ने विजय दिवस के अवसर पर जिलाभर के 61 राजकीय विद्यालयों व आईटीआई को शहीद जवानों के नाम पर करने को मंजूरी दी.