हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में शहीद सैनिकों के नाम से जाने जाएंगे स्कूल, 61 स्कूलों के गेट पर शहीदों के नाम अंकित - सैनिकों की शहादत का सम्मान

हरियाणा में शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है इसी को लेकर शहीद सैनिकों की देश कुर्बानी को याद रखें इसलिए शिक्षा विभाग ने शहीद सैनिकों के नामों को स्कूल के प्रवेश द्वार पर (Names of martyred soldiers on school gate in Bhiwani) अंकित करवा दिया है.

Names of martyred soldiers on school gate in Bhiwani
भिवानी में शहीद सैनिकों के नाम से जाने जाएंगे स्कूल

By

Published : Jan 18, 2023, 10:58 PM IST

भिवानी:हरियाणा में भिवानी जिला के 61 राजकीय स्कूलों को अब शहीद सैनिकों के नाम से जाना जाएगा. राजकीय स्कूलों के गेट पर शहीद सैनिकों के नाम अंकित कर दिए गए हैं. उपायुक्त नरेश नरवाल ने 16 दिसंबर को विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के नाम पर उक्त गांव के स्कूल का नामकरण करने का निर्णय लिया था. तथा जिला सैनिक एवं अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड ने शिक्षा विभाग को 61 शहीद सैनिकों की सूची सौंपी थी.

शिक्षा विभाग ने शहीद सैनिकों के नाम स्कूल के प्रवेश द्वार पर अंकित करवा दिए हैं. उपायुक्त की इस अनूठी पहल को ग्रामीणों ने युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी कदम बताया. यह अनूठी पहल गांव के छात्रों को उनके गांव के वीर सैनिक द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानी को याद दिलाती रहेगी. इस बारे में भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि भिवानी वीर सैनिकों की भूमि है.

भिवानी में शहीद सैनिकों के नाम से जाने जाएंगे स्कूल

देश की आजादी के लिए हुए आंदोलन से लेकर आजादी के बाद देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए भिवानी के सैनिकों ने अपनी वीरता और शौर्य का गौरवशाली प्रदर्शन किया है. हमें अपने सैनिकों की वीरता पर नाज है. सैनिकों की शहादत का सम्मान जिला प्रशासन के लिए सर्वोपरि है. भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा ने बताया कि उपायुक्त नरेश नरवाल ने विजय दिवस के अवसर पर जिलाभर के 61 राजकीय विद्यालयों व आईटीआई को शहीद जवानों के नाम पर करने को मंजूरी दी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का दावा, अस्थायी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों की मान्यता एक वर्ष बढ़ाने को सरकार ने दी मंजूरी

जिला शिक्षा विभाग ने उपायुक्त के आदेशों पर तत्परता से अमल करते हुए जिला सैनिक व अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा भेजी गई सूची में शामिल सभी 61 अमर शहीदों के नाम से उनके पैतृक गांव के स्कूल को शहीद के नाम पर कर दिया गया. सभी स्कूलों के प्रवेश द्वार पर शहीद सैनिकों के नाम अंकित कर दिए गए हैं. सचिव जिला सैनिक एवं अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड कर्नल ए के गुलिया (सेवानिवृत्त) ने रिकॉर्ड के अनुसार सभी शहीद सैनिकों के नाम शिक्षा विभाग के पास भेज दिए हैं. उपायुक्त का प्रयास है कि वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान से युवा पीढ़ी देश भक्ति की प्रेरणा लें.

ये भी पढ़ें:भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया गन्ना किसानों की मांग का समर्थन, बोले- बिना देरी किये गन्ने का रेट बढ़ाए सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details