हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में महिलाओं को दिया जाएगा 50% आरक्षण: नैना चौटाला - नैना चौटाला महिला आरक्षण

नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पंचायत चुनाव में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिलाएं जितना ज्यादा प्रतिनिधित्व करेंगी, वो उतनी ही ज्यादा सशक्त होंगी.

naina chautala statement on 50 percent reservation for women in panchayat election
पंचायत चुनाव में महिलाओं को दिया जाएगा 50% आरक्षण: नैना चौटाला

By

Published : Jul 15, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 2:44 PM IST

भिवानी:जननायक जनता पार्टी से विधायक नैना चौटाला ने कहा है कि महिलाओं को समान अवसर देने के मकसद से उनकी पार्टी पंचायत चुनाव में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी की पक्षधर है और इसके लिए पार्टी की तरफ से जोरदार ढंग से पैरवी की जाएगी. महिलाओं को गांवों में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व करने के मौके दिए जाएंगे.

जेजेपी विधायक नैना चौटाला भिवानी में पार्टी महिला पदाधिकारियों को संबोधित करने पहुंची. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं का स्वावलंबी होना जरूरी है. महिलाओं में प्रतिनिधित्व की भावना भी होनी चाहिए. नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पंचायत चुनाव में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिलाएं जितना ज्यादा प्रतिनिधित्व करेंगी, वो उतनी ही ज्यादा सशक्त होंगी.

पंचायत चुनाव में महिलाओं को दिया जाएगा 50 प्रतिशत आरक्षण: नैना चौटाला

जेजेपी के महिला संगठन पर नैना चौटाला ने कहा कि संगठन में मेहनती महिलाओं को आगे लाया जाएगा और उनको पूरा सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है.

ये भी पढ़िए:प्रदेश के किसानों को राहत, स्टाम्प ड्यूटी 2,000 रुपये से कम करके मात्र 100 रुपये हुई

वहीं बरोदा उपचुनाव पर पूछे सवाल पर नैना चौटाला ने कहा कि अजय चौटाला जेल से बाहर आए हैं. दोनों पार्टियां मिलकर फैसला करेंगी. उन्होंने कहा कि किस पार्टी का उम्मीदवार होगा ये दोनों पार्टियों के हाईकमान की ओर से तय किया जाएगा.

Last Updated : Jul 15, 2020, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details