भिवानी:जननायक जनता पार्टी से विधायक नैना चौटाला ने कहा है कि महिलाओं को समान अवसर देने के मकसद से उनकी पार्टी पंचायत चुनाव में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी की पक्षधर है और इसके लिए पार्टी की तरफ से जोरदार ढंग से पैरवी की जाएगी. महिलाओं को गांवों में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व करने के मौके दिए जाएंगे.
जेजेपी विधायक नैना चौटाला भिवानी में पार्टी महिला पदाधिकारियों को संबोधित करने पहुंची. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं का स्वावलंबी होना जरूरी है. महिलाओं में प्रतिनिधित्व की भावना भी होनी चाहिए. नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पंचायत चुनाव में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिलाएं जितना ज्यादा प्रतिनिधित्व करेंगी, वो उतनी ही ज्यादा सशक्त होंगी.