हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नैना चौटाला ने किया नामांकन, बाढड़ा को बताया अजय चौटाला की कर्मभूमि

जेजेपी नेता नैना चौटाला ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नैना चौटाला ने कहा इस चुनाव में जनता 75 पार वालों को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

naina chautala nomination file

By

Published : Oct 4, 2019, 10:37 PM IST

भिवानी/चरखी दादरी: विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में नामांकन का शोर थम गया है. चुनाव आयोग ने नामांकन लिए 4 अक्टूबर तक का समय दिया था, जिसको लेकर सभी पार्टियों के नेताओं ने समय से अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए. इस बार जेजेपी नेता नैना चौटाला ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरा है.

'हरियाणा एक और हरियाणवी भी एक हैं'

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नैना चौटाला ने कहा कि चरखी दादरी- भिवानी क्षेत्र के लोगों सेवा में चौधरी अजय सिंह ने अपनी पूरी जिंदगी लगाई है. वहीं अपने पहले विधानसभा क्षेत्र को लेकर कहा कि डबवाली भी हरियाणा का है और बाढड़ा भी. बाढड़ा अजय सिंह चौटाला की कर्म भूमि है. सारा 'हरियाणा एक और हरियाणवी भी एक हैं'.

'75 पार वालों को बाहर निकालेगी जनता'

वहीं सरकार के 75 पार पर तंज कसते हुए नैना चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों का कर्ज माफ करने की कह रही थी किसी का कर्ज माफ नहीं किया. इस समय देश और हरियाणा में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. हरियाणा में सरकार ने बेटियो को न शिक्षा दी और न सुरक्षा. इस चुनाव में जनता सब का जवाब मांगेगी और ये 75 पार वाले हैं इनको जनता बाहर निकालेगी.

नैना चौटाला का बयान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:-राजकुमार सैनी ने भरा पर्चा, बताई गोहाना से नामांकन दाखिल करने की वजह

अजय चौटाला की कर्मभूमिभिवानी क्यों?
बता दें कि भिवानी से 1999 से 2004 तक INLD से अजय चौटाला सांसद रहे. अजय चौटाला ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत काम किए थे. इसलिए नैना चौटाला ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि भिवानी, चरखी दादरी अजय चौटाला की कर्मभूमि रही है.

जेजेपी में शामिल नेता

नैना चौटाला दादरी में पूर्व सीपीएस और कांग्रेस प्रवक्ता रणसिंह मान और इनेलो के पूर्व विधायक रघबीर छिल्लर के निवास पर पहुंची थी. दोनों पूर्व विधायकों ने जेजेपी पार्टी ज्वॉइन की है. साथ ही जीत का दावा करते हुए नैना चौटाला ने कहा कि दादरी और बाढड़ा से जेजेपी पार्टी जीत का रिकॉर्ड बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details