हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के इस क्षेत्र में लगातार संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही हैं पशुओं की मौत, सांसद दुष्यंत ने जताई चिंता

सांसद दुष्यंत ने डीसी को लिखा पत्र दुष्यंत ने पत्र लिखकर डीसी से मांगा जवाब तीन दिन में बताएं क्यों मर रहे हैं बलियाली में पशु

By

Published : Mar 7, 2019, 7:29 PM IST

पशुओं की लगातार हो रही मृत्यु से परेशान ग्रामीण

भिवानीः जिले के बवानी खेड़ा विधानसभा के चार गांव में लगातार पशुओं की मौत हो रही हैं. इसी मामले को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने चिंता जताई और संज्ञान लिया.

हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने बवानी खेड़ा विधानसभा के बलियाली, सुई, सुमरा खेडा और बवानीखेड़ा क्षेत्र में रहस्यमय बीमारी से हो रही पशुओं की मौत के मामले में भिवानी के डीसी से जवाब तलब किया है. सांसद दुष्यंत चौटाला ने इस संबंध में डीसी को पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर-अंदर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है. सांसद दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बलियाली क्षेत्र के लोग उनसे आकर मिले और बताया था कि अब तक सैकड़ों पशु रहस्यमय बीमारी से मर चुके हैं.

पशुपालकों ने बताया कि इस संबंध में न तो पशुपालन विभाग पशुपालकों की मदद कर रहा है और ना ही जिला प्रशासन कोई सुध ले रहा है. सांसद दुष्यंत चौटाला ने जिला उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि बलियाली क्षेत्र में हो रहे पशुओं की मौत की तुरंत जांच की जाए और पशु पालकों को तुरन्त निःशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई जाए. इसके साथ ही सांसद ने मांग की है कि तीन दिन के अंदर-अंदर रिपोर्ट भी सौंपी जाएं.

दुष्यंत ने डीसी को लिखा पत्र

युवा सांसद ने जिला उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि इस संबंध में हिसार स्थित लाला लाजपत राय पशु एवं विज्ञान यूनिवर्सिटी से डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों की टीम बुलाई जाए और हर हाल में इस क्षेत्र में पशुओं में फैली इस बीमारी पर काबू पाया जाए. सांसद ने ये भी मांग की है कि पशुपालकों को तुरंत मुआवजा दिया जाए ताकि उनका गुजारा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details