हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांवों में गंदगी को साफ करने के लिए सरकार की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉली मुहैया करवाई जाएंगी- सांसद धर्मबीर - भाखड़ा गांव में बिजली

भिवानी में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गांवों के विकास कार्यों की समीझा करने के लिए महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने गांवों का दौरा किया. इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 5:11 PM IST

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत कई गांवों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इन विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह भिवानी के कस्बा तोशाम के गांवों में पहुंचे थे. इस दौरान सांसद ने तोशाम के गांव आसलवास दुबिया, आसलवास मरहेटा, लहलाना, भाखड़ा, हरिपुर, गोलपुरा, नगला, पाथरवाला, गोलागढ़ व गांव ढाणी शंकर गांव का दौरा किया.

ये भी पढ़ें:चुनाव में BJP-JJP बंजर भूमि साबित होगा, कांग्रेस की सरकार आते ही बेरोजगारों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता- दीपेंद्र हुड्डा

सांसद धर्मबीर सिंह ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी. सांसद ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरपंच प्रस्ताव पारित करके ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि विकास कार्यों के लिए राशि मंजूर की जा सके. यहां सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए जो काम अधूरे हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाए.

भाखड़ा गांव में बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के लिए 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण करने और नहरी पानी के लिए पात्थवाली माईनर का नवनिर्माण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को केस सरकार को भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं. सांसद धर्मवीर ने कहा कि जल्दी ही इन विकास कार्यों को पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि गांव में जल्दी विकास हो सके, इसलिए आपसी मतभेदों को भुलाकर प्रधानमंत्री का साथ देना चाहिए.

सरकार ने काम में और तेजी लाने के लिए और सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू किया है. सांसद ने कहा कि गांवों में गंदगी को साफ करने के लिए सरकार की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली दी जाएगी. इसके अलावा,सांसद ने ग्रामीणों को कहा की अपने बच्चों को गलत आदतों में पड़ने से रोकें और समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाएं.

ये भी पढ़ें:Haryana Monsoon Session 2023: भूपेंद्र हुड्डा बोले- सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी BJP-JJP सरकार, घोटालों का देना होगा जवाब

सांसद ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की बिजली, पेयजल, नहरी पानी, गांव में कम्युनिटी सेंटर, पार्क व्यायामशाला, नर्सरी व ई लाइब्रेरी आदि बनवाने जैसी समस्याएं सुनी और पीपीपी, बिजली बिल ठीक करवाने और राशन कार्ड जैसी तमाम समस्याएं भी ग्रामीणों ने सांसद के सामने रखी. जिसके चलते सांसद ने मौजूदा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details