भिवानी: नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium Delhi) में आयोजित हुई राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स के क्लब थ्रो प्रतियोगिता में मोहित पांचाल ने स्वर्ण पदक जीता है. मोहित भिवानी के ही रहने वाले हैं. स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मोहित का मंगलवार को भिवानी पहुंचने पर खेल प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
मोहित के कोच मदन सिंहमार ने बताया कि मोहित पांचाल एक होनहार एवं प्रतिभावान खिलाड़ी है. वे अपनी प्रतिभा का लोहा पहले भी कई प्रतियोगिताओं में मनवा चुका है उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स (National Para Athletics Delhi) के क्लब थ्रो प्रतियोगिता में देश भर की 25 टीमोंं ने हिस्सों लिया था. जिसमें से भिवानी के मोहित ने स्वर्ण पदक देश की झोली में डालने का काम किया है.