भिवानी: भिवानी में एक शराब ठेकेदार पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. जिले के बवानीखेङा कस्बे में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने शराब ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायर कर घायल कर दिया. बचाव के लिए ठेकेदार की तरफ से भी फायर हुए थे.
बता दें कि गैंगराव की तरह यहां 20-22 फायर हुए थे. फिलहाल घायल ठेकेदार को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है और डीएसपी हैडक्वाटर ने बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया है. बताया जाता है कि बवानीखेङा निवासी शराब ठेकेदार अनील अपने शराब के ठेके से शाम चार बजे घर जाने के लिए गाड़ी में बैठने जा रहा था. तभी एक बाइक पर तीन अज्ञात बदमाश आए और एक-एक कर उस पर गोलियों की बौछार कर दी.
गनीमत रही की अनील को एक गोली पेर में और एक कान को छुती हुई निकल गई. आनन फानन में घायल को बवानीखेङा से भिवानी और भिवानी से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. वहीं सूचना पाकर डीएसपी विरेन्द्र सिंह सीआईए टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम के साथ मौके पर जांच की. डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर 21 खोल बरामद हुए हैं.