हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली 5 बसों को जेपी दलाल ने दिखाई हरी झंडी

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को पांच रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाई. इन बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत चलाया जाएगा.

minister jp dalal starts new buses under kilometer scheme in bhiwani
minister jp dalal starts new buses under kilometer scheme in bhiwani

By

Published : Feb 29, 2020, 1:12 PM IST

भिवानी: शुरुआती विरोध के बाद अब एक-एक कर रोडवेज बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसों की संख्या बढ़ने लगी है. शनिवार को भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ऐसी पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दलाल ने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि जनता को बस और सुविधाएं चाहिए, फिर बस सरकारी हो या चाहे प्राइवेट हो.

ये भी पढ़ें-किलोमीटर स्कीम के तहत भिवानी रोडवेज को मिली 13 नई बसें

मनोहर पार्ट-वन में जब निजी बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत लाने का फैसला किया गया तो रोडवेज यूनियनों द्वारा जबरदस्त विरोध किया गया. धरने-प्रदर्शन, हड़ताल व चक्का जाम तक किए गए. बावजूद इसके अब इस स्कीम के तहत एक-एक कर रोडवेज बेड़े को बिना किसी विरोध के शांतिपूर्वक बढ़ाया जा रहा है.

5 बसों को जेपी दलाल ने दिखाई हरी झंडी, देखें वीडियो

जेपी दलाल ने पांच बसों को दिखाई हरी झंडी

इसी के तहत शनिवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पांच बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसों पर सरकार का कंट्रोल है.

इन बसों के आने से जनता को यातायात सुविधा मिलेगी. उन्होने कहा कि ये नई बसें लंबे रूटों पर चलेंगी और पहले से इन रूटों पर चलने वाली बसों को लॉकल रूटों पर चलाया जाएगा.

'विपक्ष के पास रोजगार नहीं है'

विपक्ष द्वारा इन बसों के आने से निजीकरण को बढ़ावा देने और रोजगार खत्म होने के आरोपों पर जेपी दलाल ने पलटवार करते हुए कहा कि रोजगार विपक्ष का खत्म हो चुका है, क्योंकि विपक्ष को जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जनता को बस और सुविधाएं चाहिए, फिर वो सरकारी हो या प्राइवेट.

बजट पर क्या बोले जेपी दलाल

जेपी दलाल ने बजट की जमकर सराहना की और सीएम मनोहर लाल का आभार जताया. दलाल ने कहा कि इस बार बजट में कुल 6-7 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सिंचाई के बजट में 64 फीसदी और कृषि बजट में 24 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. इससे दक्षिण हरियाणा के किसानों को बहुत लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details