भिवानी: शुरुआती विरोध के बाद अब एक-एक कर रोडवेज बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसों की संख्या बढ़ने लगी है. शनिवार को भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने ऐसी पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दलाल ने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि जनता को बस और सुविधाएं चाहिए, फिर बस सरकारी हो या चाहे प्राइवेट हो.
ये भी पढ़ें-किलोमीटर स्कीम के तहत भिवानी रोडवेज को मिली 13 नई बसें
मनोहर पार्ट-वन में जब निजी बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत लाने का फैसला किया गया तो रोडवेज यूनियनों द्वारा जबरदस्त विरोध किया गया. धरने-प्रदर्शन, हड़ताल व चक्का जाम तक किए गए. बावजूद इसके अब इस स्कीम के तहत एक-एक कर रोडवेज बेड़े को बिना किसी विरोध के शांतिपूर्वक बढ़ाया जा रहा है.
जेपी दलाल ने पांच बसों को दिखाई हरी झंडी
इसी के तहत शनिवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पांच बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसों पर सरकार का कंट्रोल है.