भिवानी: दक्षिण हरियाणा के किसानों को सिंचाई सुविधा (Haryana farmers will get more water) उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए की लागत से यमुना की क्षमता (Yamuna river capacity increased) बढ़ा रही है. कार्य के पूरा होने के बाद दक्षिण हरियाणा की नहरों में 25 फीसदी पानी की बढ़ोतरी हो जाएगी. प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Minister JP Dalal) ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भिवानी के लोहारू विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने 250 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की स्वीकृति दी है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गांव खरकड़ी में 120 एकड़ में 50 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविधालय के रीजनल सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके अलावा लोहारू विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य पर जोर दिया जा रहा है. 50 करोड़ से लोहारू में आरओबी का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके अलावा शिक्षा, बिजली और पेयजल आपूर्ति पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
पढ़ें:लोहारू विधानसभा क्षेत्र का होगा सम्पूर्ण विकास, CM ने की हैं करोड़ों की घोषणाएं: कृषि मंत्री