हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी CBLU में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करवाने की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन - सीबीएलयू परीक्षा स्थगित

चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में 12 मई से होने वाली परीक्षाओं को कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित करवाने की मांग को लेकर इनसो छात्र संगठन ने उपायुक्त ज्ञापन सौंपा कर अनुरोध किया है.

Memorandum submitted CBLU
Memorandum submitted CBLU

By

Published : May 6, 2021, 6:46 PM IST

भिवानी:सीबीएलयू में 12 मई से होने वाली परीक्षाओं को कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित करवाने की मांग को लेकर इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने सीटीएम के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में HCS समेत 13 परीक्षाएं रद्द, यहां लें पूरी जानकारी

ज्ञापन सौंपते हुए इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने परिक्षाएं स्थगित करवाने की मांग करते हुए कहा कि पुरे देश में महामारी का प्रकोप जारी है. जिससे प्रत्येक व्यक्ति के मन में डर का माहौल है. ऐसे समय में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाएं आयोजित करवाना उचित नहीं है. कोरोना महामारी से अपने-अपने घरों में रहकर ही अपना बचाव किया जा सकता हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में विद्यार्थी अपना बचाव करें या परीक्षाओं की तैयारी करें. इस डर के माहौल में तो विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान तक क्रेंद्रित नहीं कर पा रहे हैं. जिससे उनकी परीक्षाएं अच्छी नहीं होंगी. सेठी ने कहा कि इनसो छात्र संगठन अनुरोध करता है कि 12 मई को होने वाली परीक्षाएं स्थगितक करवाई जाएं.

ये भी पढ़ें:हिसार GJU की परीक्षाएं स्थगित, जानिए परीक्षाओं को लेकर क्या हैं नए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details