भिवानी: रोजगार कार्यालय के सामने एक फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में भीषण आग लगने से करीब 25 लाख रुपए का सामान जल कर राख हो ((fire in Bhiwani) गया. इस भीषण आग पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियों के द्वारा करीब 5 घंटे में बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने का कारण अभी नही पता चल पाया है. वह सारा सामान जलकर राख हो गया है। यही नहीं सामान को रखने के लिए जो लाखों रुपए से लोहे की शेड बनाई गई थी वह भी आग में पिघल कर जमीन पर गिर गई.गनीमत यह रही कि स्थानीय लोगों ने आग के बारे में जानकारी दे दी. इस वजह से फौरन दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुट गया.
बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि इसे एक गाड़ी से काबू नहीं किया जा सका. आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग द्वारा तीन गाड़ियां लगाई गई तब जाकर करीब 5 घंटे में आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. दुकान मालिक का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से भी हो सकती है या फिर कोई आग भी लगा सकता है. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दुकान मालिक ने बताया कि उन्होंने हाल ही में लाखों का नया सामान शादियों के सीजन को देखते हुए मंगवाया था. क्योंकि पहले का जो सामान था वह कोविड-19 के चलते दो-तीन साल बीत गए जिससे वह कुछ पुराना हो गया था. इस आग में उनका नया और पुराना सामान जो लाखों रुपए का था वह जलकर राख हो गया. उनका करीब 25लाख रुपये का नुकसान हुआ है.