भिवानी:भिवानी सीआईए-2 पुलिस ने एक बार फिर अवैध अंग्रेज़ी शराब तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. सीआईए-2 पुलिस ने इस बार गुजरात के लिए बंद बॉडी ट्रक में तस्करी के लिए जा रही अंग्रेज़ी शराब की 399 पेटी बरामद की हैं.
नशे के सौदागर किस कदर सक्रिय हैं. इसकी बानगी भिवानी में बार-बार देखने को मिल रही है. शराब तस्कर आगे-आगे और पीछे-पीछे पुलिस यानी तस्करों व पुलिस के बीच आंख मिचौली का ये खेल जारी है. इस बार भी पुलिस ने इस खेल में शराब तस्करों की कमर तोड़ने का काम करते हुए एक ट्रक व उसके ड्राइवर को काबू कर अवैध अंग्रेजी शराब की 399 पेटी बरामद की हैं.
बता दें कि एसपी भिवानी अजीत सिंह शेखावत ने शराब की अवैध तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है. जिस पर कार्रवाई करते हुए सीआईए-2 पुलिस इंचार्ज श्रीभगवान यादव के निर्देश पर एएसआई राकेश पिलानिया की टीम ने रोहतक रोड पर नाकेबंदी कर ड्राई राज्य गुजरात तस्करी के लिए ले जा रही अवैध अंग्रेज़ी शराब की 399 पेटी बरामद की हैं. एएसआई राकेश पिलानिया ने बताया कि ये शराब खरखोदा से लाई गई है, जिसकी जांच जारी है.
इससे पहले भी एसपी अजीत सिंह शेखावत के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सीआईए-2 पुलिस ने बीती 31 जनवरी को बिहार तस्करी की जा रही अवैध अंग्रेज़ी शराब की 491 पेटी बरामद की थी.
ये भी पढ़ें-भिवानी में CID ने छापा मारकर बरामद की अवैध शराब