हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में महाराजा अग्रसेन जयंती पर लोगों ने ली मतदान करने की शपथ - mp dharambir singh in bhiwani

भिवानी में महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज की ओर से चुनाव में मतदान शपथ ली गई और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस कैंप के माध्यम से लोगों को वोट के प्रति जागरुक भी किया गया.

Maharaja Agrasen Jayanti celebration bhiwani

By

Published : Sep 29, 2019, 6:00 PM IST

भिवानी: अग्रसेन चौक प्रतिमा स्थल पर अग्रवाल सभा ने महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने प्रतिमा स्थल पर ध्वजारोहण कर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम स्थल पर विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद भी थे.

महाराज अग्रसेन जयंती पर मताथिकार शपथ कार्यक्रम

वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर इस मौके पर शपथ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमें लोगों ने जाति धर्म से उठकर, बिना किसी लोभ-लालच के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली. साथ लोगों को वोट के प्रति जागरूक भी किया.

महाराजा अग्रसेन

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

भिवानी में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई, साथ ही उनको दवाईयां भी वितरित की गईं.

ये भी पढ़ें:-राजा राव तुलाराम शहीद दिवस, भिवानी में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में पहुंचे सांसद धर्मबीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराज अग्रसेन के जीवन से हर वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने अपने समय में सर्वजातीय को एक सम्मान की दृष्टि से देखा. जिनकी प्रेरणाओं को लेकर आज भी अग्रवाल समाज मानवता की सेवाओं में लगा हुआ है. महाराजा अग्रसेन ने अमीरी-गरीबी के भेदभाव को मिटाकर मानवता के आधार पर कार्य किया.

भिवानी में महाराजा अग्रसेन जयंती पर लोगों ने ली मतदान करने की शपथ, देखें वीडियो

जानें कौन हैं महाराजा अग्रसेन ?
महाराज अग्रसेन, अग्रवाल या वैश्य समाज के जनक कहे जाते हैं. महाराज अग्रसेन का जन्म क्षत्रिय परिवार में हुआ था. उस दौर में आहुति के रूप में पशुओं की बलि दी जाती थी, जिसे अग्रसेन महाराज पसंद नहीं करते थे और इस कारण उन्होंने क्षत्रिय धर्म त्याग कर वैश्य धर्म स्वीकार किया था.

मान्यता है कि महाराज अग्रसेन ने हीअग्रवाल समाज की उत्पति की थी इसलिए वे अग्रवाल समाज के जन्मदाता देव भी माने जाते हैं. महाराजा अग्रसेन ने व्यापारियों के राज्य की स्थापना की थी. यह उत्तरी भाग में बसाया गया था, जिसका नाम अग्रोहा पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details