भिवानी:प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल गुरुवार को लोहारू हलके में एक निजी कार्यक्रम में शिरकरत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोहारू हलके के किसान इजरायली तकनीक से बागवानी की बारीकियां सीखेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए गिगनाऊ गांव में बनने वाले हरियाणा के सबसे बड़े एक्सीलेंट सेंटर का निर्माण कार्य 2 दिसंबर को शुरू किया जाएगा.
जेपी दलाल ने कहा कि एक्सीलेंस सेंटर में किसानों को इजरायली तकनीक से बागवानी की प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे परंपरागत खेती के स्थान पर बागवानी और सूक्ष्म खेती को अपनाएं ताकि किसान समृद्ध बनें.
इजरायली तकनीक से बागवानी की बारीकियां सीखेंगे लोहारू हलके के किसान- जेपी दलाल कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि लोहारू के चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय की स्नातकोत्तर कक्षाएं इसी सत्र से प्रारंभ हो चुकी हैं और सिवानी कालेज में एमए इतिहास व भूगोल की कक्षाओं को मंजूरी मिल चुकी है.
उन्होंने बताया कि हलके के कालेजों में आने वाले समय में और भी कोर्सों को स्वीकृति दिलवाई जाएगी. विभिन्न विषयों की स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू होने के बाद हमारी बेटियों को स्नातक के बाद की पढाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. लोहारू में महिला महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य हफ्ता-दस दिन में शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:मनोहर लाल ने किसान प्रदर्शन पर पंजाब सीएम को कहा- किसानों को उकसाना बंद करें