हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी से बसों के जरिए मजदूरों को रोहतक भेजा गया

भिवानी जिले से रोजाना सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को उनके घरों की ओर रवाना किया जा रहा है. प्रशासन उनके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद पूरे प्रबंध के साथ उन्हें घर भेज रहा है.

भिवानी से 1100 श्रमिकों के लिए चली 30 बसें
भिवानी से 1100 श्रमिकों के लिए चली 30 बसें

By

Published : May 10, 2020, 8:22 PM IST

भिवानी: कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ रही है. ऐसे मजदूरों को अब भिवानी से एक-एक कर स्पेशल ट्रेन व बसों से उनके घरों तक भेजा जा रहा है.

रविवार को स्वास्थ्य जांच के बाद खाना व पानी देकर ऐसे 1400 श्रमिकों को 40 बसों के माध्यम से भेजा गया. बता दें कि मार्च महीने में हजारों की संख्या में यूपी व बिहार से श्रमिक गेहूं व सरसों की कटाई के लिए आए थे.

कुछ दिन चली कटाई के बाद पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हो गया. साथ ही लॉकडाउन में उद्योग धंधे ठप होने पर यहां काम करने वाले श्रमिकों के लिए रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया.

महीने भर से बिना काम धंधे के फ्री बैठे इन श्रमिकों के लिए लॉकडाउन में घर जाने पर भी रोक लग गई. इनकी मुसीबत को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी प्रदेश सरकारों को इन्हे इनके गृह जिला भेजने के आदेश जारी किए.

इसके तहत भिवानी प्रशासन ने जिले में फंसे हजारों श्रमिकों को उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की है. शनिवार को जहां स्पेशल श्रमिक ट्रेन से 1200 श्रमिकों को भेजा गया, वहीं रविवार को भिवानी से 30 बसों में 110 श्रमिकों व तोशाम क्षेत्र से 10 बसों में 300 श्रमिकों को यूपी के शामली, बागपत, मथुरा व साहरनपुरा जिलों के लिए रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details