हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP विधायक का दावा, बजट में सरकार किसान सम्मान निधि योजना में करेगी इजाफा - ताजा समाचार

बाढड़ा के विधायक सुखविंदर मांढी ने कहा है कि बजट में सरकार किसानों का ख्याल रखेगी.

विधायक सुखविंदर मांढी

By

Published : Feb 24, 2019, 5:53 PM IST

भिवानी: बाढड़ा के विधायक सुखविंदर मांढी ने कहा है कि बजट में सरकार किसानों का ख्याल रखेगी. विधायक सुखविंदर के मुताबिक हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी तरफ से किसानों के लिए राशि की घोषणा करेगी.

बाढड़ा के विधायक सुखविंदर मांढी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 एकड़ से कम किसानों को 6000 रुपए वार्षिक देने की योजना बनाई. इसी योजना को हरियाणा प्रदेश की सरकार आगे बढ़ाते हुए कल के बजट सत्र में बड़ी घोषणा करेगी. इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है. इस प्रारूप में प्रदेश सरकार अपनी तरफ से भी किसानों के लिए राशि की घोषणा करेगी. बता दें कि विधायक प्रतिभा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे.

विधायक सुखविंदर मांढी

आपको बता दें कि 25 फरवरी को सदन में बजट पेश किया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि खट्टर सरकार का ये बजट लोकलुभावन होगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' की शुरुआत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details