हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'किसानों की नहरी पानी की समस्या सुलझाने में प्रशासन विफल'

किसान क्रांति कुनबे के संयोजक सुशील वर्मा ने कैरु माइनर और ढाणी माहू डिस्ट्रिब्यूटरी के टेल पर बसे गांवों में नहरी पानी पहुंचाने में सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन विफल रहा हैं.

किसान क्रांति कुनबा
किसान क्रांति कुनबा

By

Published : Sep 16, 2020, 2:26 PM IST

भिवानी:ढ़ाणीमाहू माइनर में पाइपलाइन डलवाने के लिए संघर्षरत किसान क्रांति कुनबे के संयोजक सुशील वर्मा ने कहा कि एक साल से भी ज़्यादा समय तक संघर्ष करने के बावजूद कैरु माइनर और ढाणी माहू डिस्ट्रिब्यूटरी के टेल पर बसे गांवों में नहरी पानी पहुंचाने में सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन विफल रहा है.

साथ ही उन्होंने कहा की किसान प्रशासन द्वारा दिए गए झूठे आश्वासन से तंग आ चुके हैं और अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. किसान क्रांति कुणबे के संयोजक सुशील वर्मा ने कहा कि 31 अगस्त को भिवानी के एसडीएम महेश कुमार ने जिला उपायुक्त की तरफ़ से देवसर गांव में सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में कैरु माइनर और ढाणी माहू रजबाहे के टेल पर स्थित गांवों में पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डलवाने का वायदा किया था.

लेकिन जिला प्रशासन द्वारा तय की गई समय सीमा बीत जाने और हाई कोर्ट द्वारा नहर की रिमोडलिंग की मंज़ूरी दिए जाने के बावजूद जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग अपना काम नहीं कर रहे हैं, जिससे इस इलाक़े के किसानों में भारी रोष है.

जिला प्रशासन को दी गई चेतावनी

जिला प्रशासन के उदासीन रवैए के कारण अब किसान बड़ा निर्णय लेने के लिए मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन द्वारा दस दिन के अंदर दोनों नहरों की रिमॉडलिंग का काम शुरू नहीं करवाया गया तो आगामी रविवार को किसान सैकड़ों टै्रक्टरों में सवार होकर चंडीगढ़ के लिए कूच करेंगे. इस संबंध में अब जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी से कोई बात नहीं की जाएगी.

ये भी पढे़ं-रेल कॉरिडोर को केंद्र की हरी झंडी मिलने पर उप मुख्यमंत्री ने जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details