भिवानी: अजय चौटाला के बयान को सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने ओच्छी मानसिकता बताया है. किरण चौधरी ने कहा कि जेल में जाने की वजह से उनकी सोच ऐसी हो गई है.
जो अपने पिता का नहीं हुआ, बेटियों का क्या होगा-किरण चौधरी - AJAY CAHUTALA
अजय चौटाला की टिप्पणी पर अब किरण चौधरी ने बयान दिया है. किरण चौधरी ने कहा कि वो जेल में रहकर ऐसी मानसिकता के हो गए हैं. जो अपने पिता का नहीं हो सका वो बेटियों का क्या होगा.
लोहारू में किरण चौधरी श्रुति चौधरी के लिए प्रचार करने पहुंची थी. किरण चौधरी ने कहा कि अजय चौटाला के बारे में वो क्या बोले. जो अपने पिता का नहीं हुआ वो बेटियों का क्या होगा. ये बयान अजय चौटाला की ओच्छी मानसिकता को दर्शाता है. इसके आगे उन्होंने कहा कि ये आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं और इसी कारण जेल में हैं. इनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हो चुका है. ये अपनी आपराधिक प्रवृत्ति के कारण महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकते.
गौरतलब है कि जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला मंगलवार को जेजेपी-आप गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी स्वाति यादव के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. चुनाव सभा के दौरान उन्होंने 2009 में उनके सामने उम्मीदवार रहीं श्रुति चौधरी और उनकी मां किरण चौधरी पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली.