हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम ने किया अपना वादा पूरा, बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम- किरण चौधरी - बीजेपी

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने भिवानी जिले के तोशाम विधानसभा का दौरा किया. किरण चौधरी ने यहां कार्यकर्ताओं में जोश भरा. साथ ही बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला.

किरण चौधरी, सीएलपी लीडर

By

Published : Jul 8, 2019, 12:48 PM IST

भिवानी: हरियाणा में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. नेताओं ने भी चुनावी मोड में आकर रैलियां करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को तोशाम विधानसभा का दौरा करने पहुंची सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कार्यकर्ताओं में आने वाले चुनाव के लिए जोश भरा.

क्लिक कर देखें वीडियो

किरण चौधरी ने जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. किरण ने कहा कि झूठ के पांव लंबे नहीं होते. किरण ने कहा कि मोदी ने आते ही अपना वादा पूरा कर दिया है डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ा कर हर वर्ग की जेब पर डाका डाला है. सीएलपी लीडर ने कहा कि आज बेशक से हम विपक्ष में हो फिर भी बीजेपी के हर एमएलए और एमपी से उपर हैं.

वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर किरण ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसी सरकार चाहिए जो चूड़ी कस के रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details