भिवानी: मुंबई नगरपालिका द्वारा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का दफ्तर तोड़े जाने के विरोध में करणी सेना ने प्रदर्शन किया. करणी सेना ने भिवानी में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद करणी सेना ने सिटी स्टेशन से भगत सिंह चौक तक जुलूस निकाला.
करणी सेना ने शिवसेना नेता संजय राउत का पुतला भी फूंका. जिला अध्यक्ष गौरव तंवर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा बदले की भावना से कार्रवाई की गई है. उनके घर को अवैध निर्माण बताकर तोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत फिल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की हत्या मामले में जांच की मांग करती रही हैं.
कंगना रनौत के समर्थन में आई करणी सेना, देखें वीडियो इसके पीछे उन्होंने एक बड़े गिरोह का हाथ होने का अंदेशा जताया था. उन्होंने कहा कि कुछ पाकिस्तान गिरोह का फिल्म जगत में कई वर्षों से दबदबा बनाया हुआ है. कंगना रनौत उसको उजागर करना चाहती थी, जो कि महाराष्ट्र सरकार को नागवार गुजरा और महाराष्ट्र सरकार ने अपनी असफलता छिपाने के लिए उल्टा कंगना रनौत पर ही कार्रवाई कर दी.
ये भी पढ़ें- अगर सरकार ने अध्यादेश वापस नहीं लिया तो सरकार की नाक में करेंगे दम- इनेलो
उन्होंने कहा कि कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई में दर्ज करवाई गई एफआईआर की महासभा कड़ी निंदा करती है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग करती है कि कंगना रनौत के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है, उसे तुरंत वापस लिया जाए. महासभा ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर एक महिला के संघर्ष को सम्मान देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है.