हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन, निजी कंपनियों ने 45 युवाओं का किया चयन - Bhiwani Latest News

भिवानी में लगे रोजगार मेले (job fair in bhiwani ITI) में 110 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से 45 युवाओं का रोजगार के लिए चयन हुआ है.

job fair in bhiwani ITI
भिवानी आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन

By

Published : Apr 25, 2023, 6:42 PM IST

भिवानी: भिवानी जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आईटीआई में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, कोटक लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस आदि नामी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कुशल युवाओं का चयन किया. रोजगार मेले में 110 युवाओं ने भाग लिया था. जिसमें से विभिन्न कंपनियों द्वारा 45 प्रार्थियों का चयन किया गया. रोजगार मेले के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार थे.

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ ने प्रार्थियों को स्कील बेस वर्क अपनाने की सलाह दी, ताकि स्वरोजगार के साथ-साथ रोजगार भी उत्पन्न कर सके. उन्होंने कहा कि युवा सरकारी नौकरी के पीछे ना भागे और स्वरोजगार अपनाएं. एडीसी ने प्रार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी मेहनत के बल पर निजी क्षेत्र में भी नाम कमाया जा सकता है.

पढ़ें :भिवानी में हुआ रोजगार मेले का आयोजन: 126 युवाओं ने करवाया था पंजीकरण, 60 को मिला रोजगार

आज के बड़े और नामी बिजनेसमैन ने भी छोटे स्तर पर ही शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि काम कोई छोटा नहीं होता है और छोटे स्तर पर की गई शुरुआत ही बड़ी मंजिल के रास्ते खोलती है. आज के बड़े और नामी बिजनेसमैन ने भी छोटे स्तर पर ही शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न ऋण सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने युवाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार शुरू करने का आह्वान किया.

पढ़ें :हरियाणा में 8 लाख बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, सरकार ने बनाई ये रणनीति

भिवानी रोजगार मेला में जिला रोजगार अधिकारी कविता ग्रेवाल ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सरकार के आदेश पर रोजगार कार्यालय द्वारा भिवानी में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति गंभीर है. यही कारण है कि युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज लगाए गए रोजगार मेले में 110 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से 45 का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details