भिवानी: छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी शहर में जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों को भव्यता के साथ सजाया गया. इसके साथ ही जन्माष्टमी के चलते बाजारों में भी अच्छी-खासी भीड़ देखी गई. वहीं छोटी काशी के विभिन्न मंदिरों में कृष्ण दरबार और भगवान कृष्ण की प्रतिमा को नए वस्त्र पहनाकर सजाया गया. बता दें कि इस बार जन्माष्टमी 23 और 24 अगस्त को दो दिन मनाई जाएगी.
महंत चरणदास महाराज, इंद्रकुमार शास्त्री, पंडित चंद्रभान और संजय ने बताया कि छोटी काशी में ये उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. मंदिरों में लड्डू गोपाल को सजाया गया है और उनके लिए पालना सजाया है. उन्होंने कहा कि आज गीता के अनुसरण की जरूरत है. भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का संदेश दिया था. हमें भी अपने घरों में गीता का सम्मान करना चाहिए.