भिवानी: शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं. जेजेपी नेता ईश्वर मान (Ishwar Mann JJP leader) सफाई की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ कूड़े के ढेर के पास धरने पर बैठ गए. बता दें कि यहां साफ-सफाई का जिम्मा नगर परिषद के पास है. भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन बीजेपी के रणसिंह यादव हैं. वहीं ईश्वर मान जेजेपी की तरफ से पार्षद हैं. जेजेपी नेता ईश्वर मान ने आरोप लगाया कि भिवानी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं.
ये भी पढ़ें- 7 महीने से मोर्चे पर डटे हैं किसान, क्या इन रणनीतियों के आगे झुकेगी सरकार?
जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के नेता ईश्वर मान का आरोप है कि शासन, प्रशासन और नगर परिषद भिवानी (Municipal Council Bhiwani) आंख मूंद कर बैठा है. शहर के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए वो कूड़े के ढेर के पास बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जेजेपी नेता ईश्वर मान ने शहर में सफाई की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भिवानी में सफाई की मांग को लेकर जेजेपी नेता लघु सचिवालय भिवानी (Mini Secretariat Bhiwani) के पास गंदगी के ढेर के पास बैठ गए और विरोध जताया.