हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी टीआईटी में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, प्रवक्ताओं ने छात्रों को दी नई रिसर्च की जानकारी - भिवानी टीआईटी में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

भिवानी टीआईटी में रिसेंट इनोवेशन एंड डेवलपमेंट इन टेक्सटाइल एंड अपेरल विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार में चेकोस्लोवाकिया और आईआईटी दिल्ली के प्रवक्ताओं ने टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में चल रही नई रिसर्च के बारे में जानकारी सांझा की.

international seminar organized at bhiwani tit
भिवानी टीआईटी में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, प्रवक्ताओं ने छात्रों को दी नई रिसर्च की जानकारी

By

Published : Dec 4, 2019, 11:45 PM IST

भिवानी: जिले की तकनीकी शिक्षण संस्थान टीआईटी में बुधवार 4 दिसंबर को रिसेंट इनोवेशन एंड डेवलपमेंट इन टेक्सटाइल एंड अपेरल विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य रूप से तकनीकी विश्वविद्यालय चेकोस्लोवाकिया एवं आईआईटी दिल्ली से मुख्य वक्ताओं ने नवीनतम विषयों जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्सटाइल, नैनो टेक्नोलॉजी, कंपोजिट मॉडलिंग, फंक्शनल क्लोदिंग व ऑक्जेलिक 3 डी टेक्सटाइल के बारे में छात्रों को जानकारी प्रदान की. टीयूएल चेकोस्लोवाकिया से प्रो. जीरी मिलिटिकी, प्रो. सच्वास, प्रो. राजेश मिश्रा, प्रो. डॉ. माइकल पेट्रो तथा एनसीएसयू से प्रो. सियम, आईआईटी दिल्ली से प्रो. बीके बेहरा तथा ग्रीस से प्रो. जॉर्ज ने आपने विचार सांझा किए.

MOU किया गया साइन
टीआईटी भिवानी ने अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के बाद अपने छात्रों व कर्मचारियों के अनुभव के लिए साथ ही शिक्षण और अनुसंधान में सहयोग के लिए चेक गणराज्य के लिबरेस विश्वविद्यालय के बीच एक MOU भी साइन किया गया है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्सटाइल, नैनो टेक्नोलॉजी, कंपोजिट मॉडलिंग, फंक्शनल क्लोदिंग व ऑक्जेलिक 3 डी टेक्सटाइल और टेक्सटाइल 30 उभरते क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

भिवानी टीआईटी में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

सेमिनार के बाद प्रेसकॉन्फ्रेंस में भिवानी टीआईटी एण्ड एसके निदेशक प्रो. जीके त्यागी ने बताय कि नए एमओयू से दोनों संस्थानों के छात्रों और कर्मचारियों को समान तरीके से सुविधा मिलेगी और इससे शिक्षाविदों और अनुसंधान कर्ताओं की आपसी बेहतरी होगी.

ये भी पढ़ें:गृह मंत्री ने सभी जिलों के एसपी को दिया आदेश, अपने क्षेत्रों के थानों का हर हफ्ते करें निरीक्षण

नई तकनीक की जानकारी दी गई
उन्होंने बताया कि सभी वक्ताओं ने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नयी तकनीकियों के बारे में विचार-विमर्श किया. जो अभी तक भारतीय छात्रों तक पहुंचा नहीं है और सेमिनार का उद्देश्य है कि टीआईटी के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही रिसर्च व रिसर्च करने के नए तरीकों के बारे में पता चलेगा.

टीआईटी छात्रों को मिलेगा विदेश जाने का मौक
उन्होंने घोषणा की है कि टीआईटी छात्रों को तकनीकी विश्वविद्यालय, चेक गणराज्य के अल्पकालिक और दीर्घकालिक कार्यक्रमों के लिए यूरोप आने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें:ठगों ने खाते से उड़ाए 39 लाख, सदमे के मारे रिटायर्ड फौजी को आया पैरालाइज अटैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details