भिवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मई 2015 में शुरू की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आज आम आदमी के लिए नाममात्र के प्रीमियम पर जीवन बीमा करने के लिए उपयोगी साबित हो रही है. इस योजना के चलते परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर अब परिजन के आश्रितों को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. इस योजना के लाभार्थियों को जीवन यापन हेतु दो लाख रुपये दिए जाते हैं.
वहीं बैंकिंग क्षेत्र द्वारा आमजन को आर्थिक रूप से सरल बनाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. भिवानी जिले के गांव गुजरानी के बैंक प्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान व सहायक बैंक प्रबंधक जगदीश कुमार ने बताया कि 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति जिसका बैंक में खाता है, वह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रतिवर्ष 436 रुपये प्रीमियम भरकर दो लाख रुपये तक का बीमा पा सकते हैं. इस योजना के तहत बीमा एक जून से 30 मई तक प्रति वर्ष होता है.
पढ़ें :हरियाणा सक्षम योजना के तहत बेरोजगार युवकों को भत्ता देती है सरकार, जानें आवेदन की प्रक्रिया
वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 आयु वर्ग के व्यक्ति मात्र 20 रुपये में दो लाख रुपये का बीमा का लाभ पा सकते हैं. ऐसे लाभार्थियों के परिवार में यदि किसी बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को दोनों योजनाओं के चार लाख रुपये की राशि नाममात्र के प्रीमियम राशि पर मिलती है. जिससे परिवार को आत्मनिर्भर होने में मदद मिलती है.