हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार की इस योजना से 436 रुपये में करवाएं 2 लाख रुपये तक का बीमा, जानें आवेदन की प्रक्रिया - Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

आमजन को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई योजनाओं (insurance schemes PMJJBY and PMSBY) का लाभ मिलने लगा है. लोग मामूली प्रीमियम देकर केंद्र सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं.

insurance schemes PMJJBY and PMSBY
आर्थिक सुरक्षा दे रही हैं ये सरकारी बीमा योजना

By

Published : May 24, 2023, 4:26 PM IST

भिवानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मई 2015 में शुरू की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आज आम आदमी के लिए नाममात्र के प्रीमियम पर जीवन बीमा करने के लिए उपयोगी साबित हो रही है. इस योजना के चलते परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर अब परिजन के आश्रितों को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. इस योजना के लाभार्थियों को जीवन यापन हेतु दो लाख रुपये दिए जाते हैं.

वहीं बैंकिंग क्षेत्र द्वारा आमजन को आर्थिक रूप से सरल बनाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. भिवानी जिले के गांव गुजरानी के बैंक प्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान व सहायक बैंक प्रबंधक जगदीश कुमार ने बताया कि 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति जिसका बैंक में खाता है, वह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रतिवर्ष 436 रुपये प्रीमियम भरकर दो लाख रुपये तक का बीमा पा सकते हैं. इस योजना के तहत बीमा एक जून से 30 मई तक प्रति वर्ष होता है.

पढ़ें :हरियाणा सक्षम योजना के तहत बेरोजगार युवकों को भत्ता देती है सरकार, जानें आवेदन की प्रक्रिया

वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 आयु वर्ग के व्यक्ति मात्र 20 रुपये में दो लाख रुपये का बीमा का लाभ पा सकते हैं. ऐसे लाभार्थियों के परिवार में यदि किसी बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को दोनों योजनाओं के चार लाख रुपये की राशि नाममात्र के प्रीमियम राशि पर मिलती है. जिससे परिवार को आत्मनिर्भर होने में मदद मिलती है.

इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को जिस बैंक में उनका खाता है, वहां पर इन योजनाओं में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दर्ज करानी होती है. प्रार्थी एक सामान्य पेपर पर भी आवेदन कर सकता है कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिया जाए तथा उनके खातों से इन योजनाओं का प्रीमियम काट दिया जाए. उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर अटल पेंशन योजना के तहत 18 से 40 आयु वर्ग के व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.

पढ़ें :दुर्घटना होने पर हरियाणा में खेतिहर मजदूरों को दी जाती है 5 लाख तक वित्तीय सहायता, जानें कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

इसके लिए न्यूनतम पेंशन एक हजार रुपये पाने के लिए प्रतिमाह 42 रुपये प्रीमियम 18 वर्ष की आयु से भरना शुरू करना होगा. लाभार्थी द्वारा प्रीमियम अधिक भरने पर पेंशन अधिक मिलेगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को अपनी पेंशन बनाने के अनुसार प्रतिमाह निर्धारित पैसा जमा करवाना होता है. वहीं इस योजना के लाभार्थी गांव गुजरानी निवासी रामधारी ने बताया कि उनके बेटे की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत उनके परिवार को दो लाख रुपये मिले, जिसके चलते उन्हें आर्थिक संकट से नहीं गुजरना पड़ा. इस योजना ने मुश्किल समय में उनके परिवार को सहारा दिया. योजना के लाभार्थी अजय ने बताया कि उनके पारिवारिक सदस्य ने भी बैंक द्वारा खाता खोलने के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा सुरक्षा योजना ली थी. जिसका उनके परिवार को लाभ मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details