भिवानीमें भारत और नेपाल दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. हांसी मार्ग स्थित जी लिट्रा वैली क्रिकेट मैदान में इस सीरीज के सभी मैच खेले गए. इस सीरीज का नाम कैप्टन करण सिंह दलाल मैमोरियल कप 2023 है. तीन मैचों की इस सीरीज में भारत ने नेपाल को क्लीन स्वीप कर दिया. तीसरे मैच में भारत ने नेपाल को 92 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया. फाइल मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने 198 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 17 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई.
भिवानी में आयोजित भारत नेपाल टी-20 क्रिकेट सीरीज का मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार भारतीय खिलाड़ी रविंद्रनाथ गोपीनाथ शांते को मिला. उन्हें पुरस्कार के रूप में एक स्कूटी मिली. वही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार योगेंद्र बधोरिया को मिला. विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा डेढ़ लाख रुपये की राशि तथा उप विजेता नेपाल की टीम को 75 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में भेंट की गई.
दिव्यांग क्रिकेट में भी होगा आईपीएल: वहीं दूसरे मैच में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम महज 39 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत की टीम ने ये मुकाबला 153 रनों से जीत लिया. पहला मैच भी भारतीय टीम ने 152 रनों के अंतर से जीता था. इस मौके पर पीसीसीएआई के चेयरमैन सुरेंद्र लोहिया व डीसीसीआई के सदस्य रवि चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि देश के 28 राज्यों की दिव्यांग टीमें पुर्नगठित कर ली गई हैं. इसी साल गर्मियों के बाद उदयपुर में दिव्यांग खिलाड़ियों के आईपीएल मैच उदयपुर में आयोजित करवाएं जाएंगे. जिसमें देश के सभी राज्यों की दिव्यांग क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी.