हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में दिव्यांग टी20 क्रिकेट: भारत ने नेपाल को 92 रनों से हराया, तीन मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप - कैप्टन करण सिंह दलाल मैमोरियल कप 2023

हरियाणा के भिवानी में भारत और नेपाल की दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का आयोजन किया गया. तीन मैचों की सीरीज में भारत ने नेपाल को क्लीन स्वीप कर दिया. इस सीरीज के बाद दिव्यांग क्रिकेट के लिए आईपीएल का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद नवंबर में दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होगा.

india nepal t20 match in bhiwani
india nepal t20 match in bhiwani

By

Published : Mar 5, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 7:15 PM IST

तीसरे टी20 में भारत ने नेपाल को 92 रनों से हराया.

भिवानीमें भारत और नेपाल दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. हांसी मार्ग स्थित जी लिट्रा वैली क्रिकेट मैदान में इस सीरीज के सभी मैच खेले गए. इस सीरीज का नाम कैप्टन करण सिंह दलाल मैमोरियल कप 2023 है. तीन मैचों की इस सीरीज में भारत ने नेपाल को क्लीन स्वीप कर दिया. तीसरे मैच में भारत ने नेपाल को 92 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया. फाइल मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने 198 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की टीम 17 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई.

भिवानी में आयोजित भारत नेपाल टी-20 क्रिकेट सीरीज का मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार भारतीय खिलाड़ी रविंद्रनाथ गोपीनाथ शांते को मिला. उन्हें पुरस्कार के रूप में एक स्कूटी मिली. वही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार योगेंद्र बधोरिया को मिला. विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा डेढ़ लाख रुपये की राशि तथा उप विजेता नेपाल की टीम को 75 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में भेंट की गई.

तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने नेपाल को क्लीन स्वीप किया.

दिव्यांग क्रिकेट में भी होगा आईपीएल: वहीं दूसरे मैच में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम महज 39 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत की टीम ने ये मुकाबला 153 रनों से जीत लिया. पहला मैच भी भारतीय टीम ने 152 रनों के अंतर से जीता था. इस मौके पर पीसीसीएआई के चेयरमैन सुरेंद्र लोहिया व डीसीसीआई के सदस्य रवि चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि देश के 28 राज्यों की दिव्यांग टीमें पुर्नगठित कर ली गई हैं. इसी साल गर्मियों के बाद उदयपुर में दिव्यांग खिलाड़ियों के आईपीएल मैच उदयपुर में आयोजित करवाएं जाएंगे. जिसमें देश के सभी राज्यों की दिव्यांग क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी.

मैन ऑफ द टूर्नामेंट को मिली स्कूटी

नवंबर में होगा दिव्यांग वर्ल्ड कप 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़ा डिफरेंटली एबल क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) नवंबर महीने में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा. इसको लेकर डीसीसीआई ने बीसीसीआई के पास प्रपोजल भेज दिया है. जिसके अप्रूव होते ही दिव्यांग खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. इस विश्व कप में भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की दिव्यांग टीमों हिस्सा लेंगी. ये बात डीसीसीआई के सदस्य रवि चौहान और फिजिकल चैलेंजेड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीआई) के चेयरमैन सुरेंद्र रोहिल्ला ने कही.

ये भी पढ़ें- विदेशी मेहमानों को भाया हरियाणवीं कल्चर, देखें खूबसूरत तस्वीरों की झलक

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खेलने पर सस्पेंस: दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन बीसीसीएआई के सहयोग से आयोजित करवाया जाएगा. इसे लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह के निर्देश पर कमेटी गठित कर दी गई है. जो दिव्यांग वर्ल्ड कप की तैयारियों को अंतिम रूप देगी. इस दिव्यांग विश्वकप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भारत, नेपाल की टीमों का खेलना निश्चित हो गया है. अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों को वीजा मिल जाता है. तो ये दोनों टीमें भी हिस्सा लेंगी. भारत नेपाल दिव्यांग क्रिकेट सीरिज के खत्म होने के बाद भारत बांग्लादेश के बीच दिव्यांग क्रिकेट सीरिज खेली जाएगी.

Last Updated : Mar 5, 2023, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details