भिवानी:लोकसभा में नेशनल मेडिकल कमीशन विधेयक-2019 पारित होने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विधेयक में कुछ प्रावधानों का विरोध करते हुए बुधवार को 24 घंटे के लिए देशव्यापी हड़ताल की. हड़ताल के चलते देश भर में स्वस्थ्य सेवाएं प्रभावित रही. इस मौके पर डॉ.रणवीर पंघाल ने कहा कि लोकसभा में अलोकतांत्रिक विधेयक पारित करके देश की स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को अंधेरे मे धकेला जा रहा है.
डॉ.रणवीर पंघाल ने कहा कि NMC विधेयक की धारा 32 में 3.5 लाख अयोग्य लोगों को आधुनिक चिकित्सा पद्धति का अभ्यास करने के लिए लाइसेंस देने का प्रावधान है. इस विधेयक में सामुदायिक स्वास्थ्य प्रदाता को ठीक से परिभाषित नहीं किया गया है. इससे कोई भी जो आधुनिक चिकित्सा से जुड़ा हुआ है, वह NMC में रजिस्टर्ड होकर आधुनिक चिकित्सा पद्धति का अभ्यास करने का लाइसेंस ले सकता है, इसका मतलब यह है कि बिना चिकित्सा की पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति भी चिकित्सा पद्धति का अभ्यास कर सकता है.