हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में नगर पालिका की कार्रवाई, अवैध कब्जों पर चला 'पीला पंजा' - पीला पंजा

भिवानी में नगर पालिका की जमीन पर किए गए कब्जों को जेसीबी की मदद से हटाया गया.

भिवानी में नगर पालिका की कार्रवाई, अवैध कब्जों पर चला 'पीला पंजा',

By

Published : Jul 16, 2019, 11:03 PM IST

भिवानी: नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को शहर के कई हिस्सों में बने अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन के सहारे ढहाया. इस दौरान अधिकारियों को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जाधारियों की एक नहीं चली और प्रशासन ने कई अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलाया.

हटाए गए अवैध कब्जे
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका अधिकारियों ने कस्बे में बिजली बोर्ड ऑफिस के पास बने एक अवैध कब्जे को हटाया. बताया जा रहा है कि कब्जाधारी ने नगर पालिका की जमीन पर कब्जा किया हुआ था. इसी तरह वाल्मिकि स्टेडियम के नजदीक एक व्यक्ति ने नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था. दोनों अवैध कब्जों को नगर पालिका प्रशासन ने जेसीबी के सहारे ढहाया.

नगर पालिका पर पार्षद के आरोप
नगर पालिका की इस कार्रवाई के विरोध में पार्षद पंकज मेहता ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन कब्जा हटाने में भेदभाव की कार्रवाई अपना रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका के कुछ पार्षद भी नगर पालिका की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे है. नगर पालिका प्रशासन को सबसे पहले इन पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details