भिवानी: गुजरात में पिछले 10 सालों से बैन शराब लोगों को मोटा मुनाफा दे रही है. इसी का नतीजा है कि अलग-अलग राज्यों से अवैध रूप से शराब को गुजरात में पहुंचाया जा रहा है. सोमवार देर शाम भी गुजरात नंबर की गाड़ी में भिवानी मिनी बाईपास के पास 18 अवैध पेटी शराब लोड की जा रही थी. जिसे मुख्यमंत्री फ्लाइंग टीम ने पकड़ा है.
सीएम फ्लाइंग ने जब गाड़ी की जांच की तो पाया कि गाड़ी के फर्श को उखाड़ कर उसकी जगह पर एक इंच मोटी लोहे की चादर लगाई गई थी. इस लोहे की चादर में लॉक सिस्टम था, जिस वजह से शराब की बोतलें ना तो गिर रही थी और ना ही उनका पता लग रहा था.
भिवानी: गुजरात ले जाई जा रही 18 पेटी अवैध शराब जब्त सीएम फ्लाइंग टीम में शामिल सीआईडी इंचार्ज आजाद सिंह ढांडा ने बताया कि गाड़ी का मालिक अहमदाबाद का रहने वाला है. ड्राइवर को मौके से गिरफ्तार किया गया है. ड्राइवर की पहचान जयपुर निवासी कान्हा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़िए:पंचकूला: दलित युवती के साथ दुष्कर्म मामले में हरियाणा महिला आयोग ने लिया संज्ञान
बता दें कि सीआइडी विभाग को सूचना मिली थी कि भिवानी मिनी बाईपास के पास एक मकान के आगे गुजरात नंबर की काले रंग की गाड़ी खड़ी है, जिसमें अवैध रूप से शराब को भरा जा रहा है. सूचना मिलने के बाद विभाग इंचार्ज ने रोहतक सीएम फ्लाइंग को इस बारे में सूचित किया और टीम का गठन कर मौके पर रेड मारी गई. जब टीम ने रेड मारी तो वहां अफरातफरी मच गई.