भिवानी:तोशाम-हांसी चुंगी के पास कार और ट्रक की टक्कर में किरावड़ निवासी पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने किरावड़ निवासी सुनील की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
किरावड़ निवासी सुनील ने बताया कि 27 नवंबर शाम को उसका ताऊ नौरंग उसके पास आया और कहा कि उसके बेटे वीरू की पत्नी रितु के पेट में दर्द हो गया है और उसे इलाज के लिए तोशाम लेकर जाना है. इसके बाद वो अपनी कार में अपने ताऊ नौरंग, ताई भानमति, भाई वीरू के साथ रितु को लेकर तोशाम आ रहा था.
ये भी पढ़ें-30 किसान संगठनों का फैसला, दिल्ली के सभी बॉर्डर करेंगे सील
जब उनकी गाड़ी तोशाम-हांसी चुंगी के पास पहुंची तो सामने से आते हुए एक ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद कार दूर जाकर गिर गई. दुर्घटना में उसे और उसके ताऊ नौरंग को मामूली चोटें आई. इसके बाद उन्होंने ताई भानमती, भाई वीरू और उसकी पत्नी रितु को संभाला और तीनों को तोशाम के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने रितु को मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार गंभीर अवस्था के चलते वीरू को भिवानी रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सुनील की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.