भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट (Haryana Teacher Eligibility Test Result) घोषित कर दिया गया है. ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित करवाई गई थी, जिसमें कुल एक लाख 87 हजार 951 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के 13.70 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के 04.30 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 14.52 प्रतिशत अभ्यार्थी पास हुए है. आज जारी किया गया एचटेट परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने आज शिक्षा बोर्ड में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी. परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट परीक्षा में कुल एक लाख 87 हजार 951 अभ्यार्थियों ने एचटेट परीक्षा दी थी, जिनमें 58 हजार 391 पुरूष, एक लाख 29 हजार 559 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल है. उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा की पास प्रतिशत्ता 13.70 प्रतिशत रही, जिसमें पुरुष अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत 16.72 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत्ता 12.26 प्रतिशत रहा.
इसी तरह लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा की कुल पास प्रतिशत्ता 04.30 प्रतिशत रही, जिसमें पुरुष अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत 05.79 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों की पास 03.67 प्रतिशत रही. वहीं लेवल-3 (पीजीटी) की कुल पास प्रतिशत्ता 14.52 रही, जिसमें से पुरूष अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत 16.05 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों की पास प्रतिशत्ता 13.80 प्रतिशत रही.