हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET Exam: दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी हुई परीक्षा, पकड़े गए 23 नकलची - हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021

हरियााणा में रविवार को कड़ी सुरक्षा में एचटेट की परीक्षा (htet exam in haryana) आयोजित करवाई गई. परीक्षा के नकलरहित संचालन के लिए बोर्ड मुख्यालय भिवानी में ही कंट्रोल रूम बनाया गया था. बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि रिजल्ट 25 दिन में घोषित किया जाएगा.

htet exam in haryana
htet exam in haryana

By

Published : Dec 19, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 7:35 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो गई हैं. सम्पूर्ण प्रदेश के परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में नकल-रहित परीक्षा दी गई. परीक्षा नकल रहित हुई और बोर्ड ने अपनी पीठ भी थपथपाई. बोर्ड का कहना है कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नकल रहित हुई है और नकल करने वालों के केस भी बोर्ड ने बनाये हैं.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (haryana teacher eligibility test) में नकल व अन्य हस्तक्षेप रोकने के लिए कड़े इंतजामों व कड़ी निगरानी में लेवल-1, 2 व 3 की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई और अनुचितसाधन प्रयोग के 23 मामले पकड़े गए हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेशभर में एचटेट परीक्षा का नकल-रहित सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.

बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित किया गया कंट्रोल रूम

ये भी पढ़ें-HTET की परीक्षा का दूसरा दिन: परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस व खुफिया विभाग की टीमें तैनात

HTET के लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा शनिवार को कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई थी. वहीं रविवार को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 (टी.जी.टी.) के 267 परीक्षा केंद्रों पर और सायंकालीन सत्र में लेवल-1 (पी.आर.टी.) के 140 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई. प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की मानिटरिंग बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हाईटेक कंट्रोल रूम पर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार व अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा की गई.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 1 लाख 87 हजार 900 परिक्षर्थियों ने परीक्षा दी है. 651 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई. नकल करने वालों के केस भी बनाये गए हैं. कल 8 केस बनाए थे और आज 15 केस बने हैं जिससे कुल 23 केस बने हैं. बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि रिजल्ट भी 25 दिन में घोषित किया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया कि उन्होंने प्रदेश में शान्ति से परीक्षा करवाने के आदेश दिए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की हाईटेक तकनीक को अब दूसरे पेपर यानी 8वीं 10वीं व 12वीं की परीक्षा में भी किया जाएगा. इसके लिए बोर्ड विचार कर रहा है.

ये भी पढ़ें-कड़ी सुरक्षा में हुई HTET लेवल-3 की परीक्षा, पकड़े गए 8 नकलची

वहीं बोर्ड के वॉइस चैयरमेन वीपी यादव ने कहा कि परीक्षा केंद्रों से ओएमआर शीट आते ही उसे स्कैन किया जाएगा. बोर्ड उसके बाद चेकिंग भी 2 अलग-अलग फर्म से करवाएगा. दोनों का मिलान करने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा. अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) से सम्बन्धित सभी विषयों की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर को अपलोड कर दी गई हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App

Last Updated : Dec 19, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details