भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो गई हैं. सम्पूर्ण प्रदेश के परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में नकल-रहित परीक्षा दी गई. परीक्षा नकल रहित हुई और बोर्ड ने अपनी पीठ भी थपथपाई. बोर्ड का कहना है कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा नकल रहित हुई है और नकल करने वालों के केस भी बोर्ड ने बनाये हैं.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (haryana teacher eligibility test) में नकल व अन्य हस्तक्षेप रोकने के लिए कड़े इंतजामों व कड़ी निगरानी में लेवल-1, 2 व 3 की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई और अनुचितसाधन प्रयोग के 23 मामले पकड़े गए हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेशभर में एचटेट परीक्षा का नकल-रहित सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.
HTET के लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा शनिवार को कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई थी. वहीं रविवार को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 (टी.जी.टी.) के 267 परीक्षा केंद्रों पर और सायंकालीन सत्र में लेवल-1 (पी.आर.टी.) के 140 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई. प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की मानिटरिंग बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हाईटेक कंट्रोल रूम पर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार व अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा की गई.