भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 का परीक्षा का परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि एचटेट लेवल-2 परीक्षा के सभी 12 विषयों के प्रश्र पत्रों में सेट-ए के प्रश्र संख्या 77, सेट-बीके प्रश्र संख्या 61, सेट-सी के प्रश्र संख्या 73 व सेट-डी के प्रश्र संख्या 63 का फाईन आंसर की में विकल्प-1 उत्तर निर्धारित था.
HTET परीक्षा परिणाम 2023: डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों से इस प्रश्र के संदर्भ में आपत्ति शिक्षा बोर्ड कार्यालय में प्राप्त हुई, जिसके कारण वर्णित प्रश्र का विषय विशेषज्ञों की समिति से फिर से परीक्षण करवाया गया. विषय विशेषज्ञों की राय अनुसार वर्णित प्रश्र के विकल्प-1 के साथ-साथ विकल्प-3 भी सही उत्तर पाया गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के हित में वर्णित प्रश्र के विकल्प-1 के साथ विकल्प-3 को भी सही मानते हुए संबंधित परीक्षार्थियों को जिनके द्वारा विकल्प-3 को उत्तर मानते हुए गोला भरा था, उनको लाभ देने का निर्णय लिया गया है. बोर्ड के इस निर्णय से 1308 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.