हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एचटेट परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख एक दिन बढ़ी, 11 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन - HTET exam 2023 fees

HTET Exam 2023 Online Application Form: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए 11 नवंबर तक आवेदन भरे जाएंगे. शिक्षा बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तारीख एक दिन और बढ़ा दी है. पहले 10 नवंबर तक ऑलनाइन आवेदन किए जा सकते थे.

HTET Exam 2023 Online Application Form
HTET Exam 2023 Online Application Form

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 30, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 4:31 PM IST

एचटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 नवंबर तक भरे जाएंगे

भिवानी: हरियाणा में टीचर बनने के लिए जरूरी अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 (HTET Exam 2023) के लिए भिवानी शिक्षा बोर्ड ने एक दिन की और मोहलत दी है. आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर थी. अब इसे 11 नवंबर तक कर दिया गया है. आवेदन 30 अक्तूबर शाम 6 बजे से लिए जा रहे थे.अध्यापक पात्रता परीक्षाएं अबकी बार हर जिला मुख्यालयों पर आयोजित करवाई जाएंगी. इन परीक्षाओं में दो से तीन लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है.

11 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन:अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 (HTET Exam 2023) के लिए 10 नवंबर तक का समय दिया गया था. पर कई विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके. इसकी वजह से बोर्ड ने एक दिन की मोहलत और दी है. आवेदन की अंतिम तारीख को 10 नवंबर से बढ़ाकर 11 नवंबर कर दिया गया है.

दिसंबर में है HTET Exam 2023:
अध्यापक पत्रता परीक्षा 2023 की तारीख बोर्ड पहले ही घोषित कर चुका है. ये परीक्षाएं 2 और 3 दिसंबर को सभी जिला मुख्यायलों में आयोजित होंगी. यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव और बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने सोमवार को बोर्ड परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि एचटेट (HTET) परीक्षा को नकल रहित संचालित करवाए जाने और परीक्षाओं में कोई अनियमित्ता ना हो, इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरा, बायोमैट्रिक, जैमर सहित अन्य जरूरी व्यवस्था की है. इसके अलावा प्रश्र पत्र पर क्यूआर कोर्ड और हिडन फीचर्स भी अंकित करवाए जाएंगे, ताकि परीक्षा पूरी तरह से नकल रहित हो.

ये भी पढ़ें-Haryana Teacher Eligibility Test (HTET) 2023 DATE: दो और तीन दिसंबर को होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा HTET, परीक्षा का टाइम टेबल हुआ आउट

परीक्षाएं 2 और 3 दिसंबर को- बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 लेवल-1 पीआरटी, लेवल-2 टीजीटी और लेवल-3 पीजीटी की परीक्षाएं 2 और 3 दिसंबर को होंगी. 2 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक और 3 दिसंबर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे और लेवल-1 की परीक्षा 3 बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित करवाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि एचटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर 30 अक्तूबर से उपलब्ध करवा दिए गए थे.

एक लेवल के लिए एक ही फॉर्म भरें अभ्यर्थी- बोर्ड सचिव ने कहा कि अभ्यर्थी एक लेवल की परीक्षा के लिए केवल एक ही आवेदन फार्म भरें. अगर वो कई लेवल में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए भी एक आवेदन करना होगा. अलग-अलग लेवल की परीक्षा के लिए अलग-अलग फॉर्म भरना जरूरी नहीं है. एक ही लेवल के लिए कई आवेदन करने वालों का फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है. छात्रों को चाहिए कि वो आखिरी तारीख का इंतजार ना करके जल्दी से जल्दी फॉर्म भर दें ताकि समय रहते कोई समस्या हो तो दूर की जा सके.

एचटेट परीक्षा के लिए कितनी फीस- हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यार्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे एक हजार रुपये, दो लेवल के लिए 1800 रुपये तथा तीनों लेवलों के लिए 2400 रुपये शुल्क भरना होगा. किसी भी प्रकार की आरक्षित कैटैगरी के लिए अभ्यार्थियों के लिए फॉर्म की फीस आधी रखी गई है.

3 सप्ताह के अंदर जारी होगा रिजल्ट- बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि एचटेट परीक्षा का रिजल्ट इस बार भी रिकॉर्ड समय दो से तीन सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा के लिए पहली बार चैटबॉक्स की सुविधा मुहैया करवाई गई है, जहां पर परीक्षार्थी एचटेट परीक्षा के फॉर्म भरने से संबंधित किसी भी समस्या को बोर्ड प्रशासन के सामने रख सकता है. परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hseh.org.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-HTET Exam Result: 24 या 25 जनवरी को जारी को परीक्षा परिणाम, बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने दी जानकारी

Last Updated : Nov 10, 2023, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details