भिवानी: हरियाणा में टीचर बनने के लिए जरूरी अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 (HTET Exam 2023) के लिए भिवानी शिक्षा बोर्ड ने एक दिन की और मोहलत दी है. आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर थी. अब इसे 11 नवंबर तक कर दिया गया है. आवेदन 30 अक्तूबर शाम 6 बजे से लिए जा रहे थे.अध्यापक पात्रता परीक्षाएं अबकी बार हर जिला मुख्यालयों पर आयोजित करवाई जाएंगी. इन परीक्षाओं में दो से तीन लाख परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है.
11 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन:अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 (HTET Exam 2023) के लिए 10 नवंबर तक का समय दिया गया था. पर कई विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके. इसकी वजह से बोर्ड ने एक दिन की मोहलत और दी है. आवेदन की अंतिम तारीख को 10 नवंबर से बढ़ाकर 11 नवंबर कर दिया गया है.
दिसंबर में है HTET Exam 2023: अध्यापक पत्रता परीक्षा 2023 की तारीख बोर्ड पहले ही घोषित कर चुका है. ये परीक्षाएं 2 और 3 दिसंबर को सभी जिला मुख्यायलों में आयोजित होंगी. यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव और बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने सोमवार को बोर्ड परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि एचटेट (HTET) परीक्षा को नकल रहित संचालित करवाए जाने और परीक्षाओं में कोई अनियमित्ता ना हो, इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरा, बायोमैट्रिक, जैमर सहित अन्य जरूरी व्यवस्था की है. इसके अलावा प्रश्र पत्र पर क्यूआर कोर्ड और हिडन फीचर्स भी अंकित करवाए जाएंगे, ताकि परीक्षा पूरी तरह से नकल रहित हो.
परीक्षाएं 2 और 3 दिसंबर को- बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 लेवल-1 पीआरटी, लेवल-2 टीजीटी और लेवल-3 पीजीटी की परीक्षाएं 2 और 3 दिसंबर को होंगी. 2 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक और 3 दिसंबर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे और लेवल-1 की परीक्षा 3 बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित करवाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि एचटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर 30 अक्तूबर से उपलब्ध करवा दिए गए थे.