भिवानी: हरियाणाा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 2 और 3 दिसंबर को आयोजित करवाई जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 (HTET Exam 2023) के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शुक्रवार यानि 24 नवंबर से जारी कर दिए गये हैं. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. ये जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विशेष कार्याधिकारी विपिन कुमार ने दी.
ढाई लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल- शिक्षा बोर्ड अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि इस बार टीचर पात्रता परीक्षा में 2 लाख 52 हजार 28 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 408 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. जिसमें एक लाख 72 हाजर 391 महिलाएं, 79 हजार 596 पुरुष और 41 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा में 54 हजार 115, लेवल-2 टीजीटी में एक लाख 21 हजार 574 और लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा में 76 हजार 339 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
इन अभ्यर्थियों के रोके गए एडमिट कार्ड- बोर्ड अधिकारी ने बताया कि लगभग 34 ऐसे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र रोक लिए गए हैं, जिनके हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, फोटो आदि स्पष्ट नहीं थे. ऐसे सभी लोगों की सूची सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. संबन्धित अभ्यर्थी ये सूची देखकर परीक्षा से पहले शुद्धि करवा सकते हैं.