भिवानी:देश के विभिन्न इलाकों खासतौर से उत्तर भारत में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों के होली के त्यौहार के रंग को फीका कर दिया है. ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों और चना जैसी रबी फसलों को नुकसान हुआ है. हरियाणा सरकार में संयुक्त निदेशक जगराज दांडी ने बताया कि गेहूं से ज्यादा सरसों की फसल को नुकसान है. उन्होंने बताया कि भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक समेत कई जिलों में गेहूं और सरसों की फसल खराब होने की रिपोर्ट मिल रही है.
किसान संगठनों ने हरियाणा सरकार से प्रदेश में ओलावृष्टि और बरसात से फसल को हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. कृषि मंत्री जेपी दलाल खुद खेतों का दौरा कर मान चुके हैं कि किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. साथ ही उन्होंने किसानों को चिंता ना करने का भरोसा दिलाते हुए मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया है. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक चना और सरसों को गेहूं से ज्यादा नुकसान हुआ है. एक अन्य कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि इस समय चना और सरसों की फसल पूरी तरह पककर तैयार है.