भिवानीः प्रदेश में अलग-अलग जिलों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान आखों में हुए इंफेक्शन से पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कप मच गया है. भिवानी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखे को मिला जहां इलाज कराने आए मरीजों की आंखें ही खराब हो गई.
बड़े पैमाने पर हुए इंफेक्शन के बाद हुई कार्रवाई, भिवानी के अस्पताल पर लगाया ताला - हरियाणा समाचार
प्रदेश में अलग-अलग जिलों में मोतियांबिद के ऑपरेशन के दौरान आखों में हुए इंफेक्शन से पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कप मच गया है.
अस्पताल पर लगा ताला
बता दें गुरुवार सुबह हुए इस हादसे के दौरान करीब 40 मरीजों को आखों में दिक्कत महसूस हुई तो उन्हें रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया. फिलहाल उनका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है.
भिवानी के सीएमओ डॉ.आदित्य गुप्ता का कहना है कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और प्राथमिकता के तौर पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.