भिवानी: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में पोषण अभियान योजना के तहत 21 से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता (healthy boys and girls competition) का आयोजन किया जाएगा. इस स्पर्धा के आयोजन का उद्देश्य 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित करना तथा बच्चों के अभिभावकों को पोषण के प्रति जागरूक करना है.
अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक स्वस्थ बच्चों को सरकार द्वारा ऑनलाइन हेल्थी बेबी का प्रमाण पत्र भी मिलेगा, जिसे अभिभावक एप से डाउनलोड भी कर सकेंगे. ये स्पर्धा पोषण ट्रैकर एप के माध्यम होगी. उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान योजना के तहत 0 से 6 वर्ष तक के स्वस्थ बालक-बालिकाओं की स्पर्धा करवाया जाएंगी. ये स्पर्धा 21 से 27 मार्च तक चलेगी.
इसके लिए भारत सरकार ने देशभर में कार्यक्रम शुरू किया है. इस अभियान के दौरान माता-पिता भी उनके बच्चे के पोषित या कुपोषित होने की जानकारी दे सकेंगे. अभियान को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरे देश में चलाने जा रहा है. इस अभियान में अभिभावक भी जुड़ सकेंगे. 21 से 27 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 0 से 6 वर्ष के देशभर से लगभग 14 करोड़ 10 लाख बच्चे शामिल होंगे.