भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का परिणाम 28 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था. परिणाम घोषणा के बाद कुछ अभ्यर्थियों के परिणाम में आंशिक संशोधन हुआ था. अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (IRIS Biometric Verification) प्रक्रिया पूरी करने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है.
अभ्यर्थी 14 व 15 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की विशेष परीक्षा शाखा के कमरा नंबर 28 में उपस्थित होकर अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में संशोधन उपरांत अनुत्तीर्ण से उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को 10 मई से 13 मई एवं 3-4 अगस्त तथा 13-14 सितंबर को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु अवसर प्रदान किए गए थे.
कुछ अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथियों में अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी. इसके कारण ऐसे अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित है. उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी 14 व 15 दिसंबर को अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं करता है तो उसका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा.