हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HBSE News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई 9वीं से 12वीं कक्षा के एनरोलमेंट आवेदन की तारीख - हरियाणा बोर्ड ने एनरोलमेंट की तारीख बढ़ाई

HBSE News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) ने 9वीं, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 10 दिसंबर तक एनरोलमेंट रिटर्न के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. 10 तारीख के बाद हर छात्र को लेट फीस भरनी होगी.

hbse enrollment application date extended
शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई 9वीं से 12वीं कक्षा के एनरोलमेंट आवेदन की तारीख

By

Published : Dec 3, 2021, 12:21 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) की ओर से 19वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षाओं की एनरोलमेंट रिटर्न की तारीख बढ़ा दी है. अब 9वीं, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 10 दिसंबर तक एनरोलमेंट रिटर्न के लिए आवेदन किया जा सकता है. विद्यालय बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक https://school.bseh.net पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए पहले कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों के लिए एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए बिना लेट फीस पांच दिसंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन अब हरियाणा बोर्ड ने एनरोलमेंट की तारीख बढ़ाई है.

देरी होने पर लगेगी लेट फीस: बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद प्रत्येक छात्र 100 रुपये लेट फीस सहित 11 से 17 दिसंबर तक, 200 रुपये लेट फीस सहित 18 से 24 दिसंबर तक, 300 रुपये लेट फीस समेत 25 से 31 दिसंबर एवं एक हजार रुपये लेट फीस सहित एक जनवरी से सात जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. छात्रों के विवरणों में करेक्शन आठ जनवरी से 14 जनवरी तक कर सकते हैं.

ये पढ़ें-HSEB ने स्कूलों के एफिलिएशन आवेदन की अंतिम तारीख फिर बढ़ाई, अब इस दिन से पहले करें अप्लाई

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अस्थाई विद्यालयों का पोर्टल केवल विस्थापित (माईग्रेट) हुए छात्रों और जियो मैपिंग के लिए खोला जा रहा है, ताकि दूसरे विद्यालयों से आये छात्रों का ऑनलाइन आवेदन फार्म समय रहते भरा जा सके. उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा निर्देशानुसार ऑनलाइन एनरोलमेंट करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें-HTET परीक्षा के आवेदन की लास्ट डेट फिर बढ़ी, इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details