हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET EXAM: 18 और 19 दिसंबर को होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, इस दिन जारी होंगे प्रवेश पत्र - haryana news in hindi

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने भिवानी में बैठक की. साथ ही बताया कि 10 दिसंबर को अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (HTET admit card issue) जारी किए जाएंगे.

HTET admit card issue
HTET admit card issue

By

Published : Dec 9, 2021, 9:01 PM IST

भिवानी: हरियाणा में 18 दिसंबर और 19 दिसंबर को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) होनी है. जिसके लिए बोर्ड अपनी सभी तैयारियों में जुट गया है. गुरूवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बोर्ड मुख्यालय पर बैठक की. इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा से संबंधित उचित दिशा-निर्देश दिए गए.

भिवानी में बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित हुई बैठक में बोर्ड अध्यक्ष व सभी लोगों ने बुधवार को हैलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी व 11 अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर शोक प्रकट किया. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्य, मुख्याध्यापक, प्रवक्ता, अध्यापक, बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों को संबोधित किया. इस दौरान डॉ. जगबीर सिंह ने सभी लोगों ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को नकल-विहीन और सुव्यवस्थित संचालन करने के लिए दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती शुरू, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में कुल एक लाख 87 हजार 951 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे, जिनके लिए 291 परीक्षा केंद्र (HTET Exam center) बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को लेवल-3 (पीजीटी) (Post Graduate Teacher)की परीक्षा सांयकालीन सत्र में संचालित होगी. जिसमें 244 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार 733 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे. वहीं 19 दिसंबर को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 (टीजीटी) (Trained Graduate Teacher) की परीक्षा में 267 परीक्षा केंद्रों पर 77 हजार 510 एवं सांयकालीन सत्र में लेवल-1 (पीआरटी) (Primary Teacher) की परीक्षा में 140 परीक्षा केंद्रों पर 39 हजार 708 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा के पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों को बोर्ड वेबसाइट पर 10 दिसंबर से जारी (HTET admit card issue) किए जाएंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP.

ABOUT THE AUTHOR

...view details