भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा वार्षिक परीक्षा-2022 (haryana Annual Examination-2022) के विद्यालयी परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में शुद्धि करने के लिए पांच जनवरी से लाइव होगी. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेण्डरी शैक्षिक, पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आईडी पर पांच जनवरी से अपलोड की जा रही है.
विद्यालय मुखिया विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया गया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्धता रखने वाले सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं गुरूकुल व विद्यापीठ के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे फोटो, हस्ताक्षर, विषय, परिवार पहचान-पत्र एवं आधार नम्बर की शुद्धियां पांच जनवरी से 12 जनवरी तक नि:शुल्क ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं.