भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दो हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 10 मार्च तक कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:20 अप्रैल से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि मुक्त विद्यालय की सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी के परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क सहित 06 फरवरी रखी गई थी. जिसे अब परीक्षार्थी 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:बोर्ड छात्र एनरोलमेंट शुल्क भरने के लिए 20 तक कर सकते हैं आवेदन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
उन्होंने बताया कि अन्तिम तिथि बाद परीक्षार्थियों के अनुरोध पर ऑनलाईन आवेदन करने का एक अवसर ओर दिया गया है. ऐसे परीक्षार्थी जो आवेदन करने से वंचित रह गए थे, वे अब 10 मार्च तक दो हजार रूपए विलंब शुल्क सहित ऑनलाईन आवेदन बोर्ड की वैबसाइट पर कर सकते हैं.