भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय और अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क और नई सम्बद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र व फीस जमा करवाने की डेट बढ़ा दी है. विद्यालयों से ऑनलाइन विद्यालय डाटा/निरन्तरता शुल्क व नई संबद्धता के लिए आवेदन-पत्र व शुल्क पांच हजार रुपये विलंब शुल्क सहित जमा करवाने की तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया है.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कई विद्यालयों द्वारा अभी तक संबद्धता फॉर्म अपलोड न किए जाने के कारण अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया है. पहले पांच हजार रुपये विलंब शुल्क सहित जमा करवाने की तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी.