हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

20 अप्रैल से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं - haryana board examination

20 अप्रैल से हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं होंगी. करीब साढ़े 5 लाख छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं देंगे. इस बार परीक्षा का समय भी तीन की बजाय ढाई घंटे रखा गया है.

Haryana School Education Board
Haryana School Education Board

By

Published : Feb 9, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 3:24 PM IST

भिवानी:कोरोना महामारी का कहर कम होने पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा लेने की तैयारी कर ली है. ये परीक्षाएं 20 अप्रेल से शुरू होकर 31 मई तक चलेंगी. जिनमें साढ़े पांच लाख से ज्यादा बच्चे बैठेंगे.

20 अप्रैल से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार ये वार्षिक परीक्षाएं एक महीने देरी की करवाई जा रही हैं, जो 20 अप्रेल से शुरू होकर 31 मई तक चलेंगी.

ये भी पढ़ें-नई शिक्षा नीति लागू तो हुई पर क्या बच्चों तक पहुंच पाई? देखिए इस रिपोर्ट में

उन्होने बताया कि इस बार 10वीं की परीक्षा 3 साख 26 हजार 320 और 12वीं की परीक्षा 2 लाख 32 हजार 517 बच्चे परीक्षा देंगे. शिक्षा बोर्ड सचिव ने बताया कि कोरोना काल में प्रभावित पढ़ाई के चलते इस बार 30 फिसदी सिलेबस कम किया गया है.

साथ ही इस बार 50 फिसदी सवाल एससीक्यू होंगे. सचिव ने बताया कि इस बार परीक्षा का समय भी तीन की बजाय ढाई घंटे रखा गया है. उन्होने बताया कि दो दिन में परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-आसान भाषा में समझें नई शिक्षा नीति में क्या होगा बदलाव?

Last Updated : Feb 24, 2021, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details